Home » » व्हाइट हाउस में मोदी से बोले ओबामा, 'केम छो मिस्टर PM', मोदी ने गिफ्ट की गीता और भी...

व्हाइट हाउस में मोदी से बोले ओबामा, 'केम छो मिस्टर PM', मोदी ने गिफ्ट की गीता और भी...


यह सबसे बड़े और सबसे ताकतवर लोकतंत्र के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह करीब 5 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अनौपचारिक मुलाकात की. व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में मोदी के लिए विशेष डिनर पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 20 लोग शामिल हुए. ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री का गुजराती में स्वागत करते हुए कहा, 'केम छो मिस्टर प्राइम मिनिस्टर.'
मोदी ने ओबामा को गीता पर महात्मा गांधी की लिखी व्याख्या भेंट की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह मुलाकात एक-दूसरे को जानने-समझने पर ही ज्यादा केंद्रित रही. हालांकि मोदी ने ओबामा को अपने विकास के विजन और भारत को लेकर अपनी उम्मीदों से अवगत कराया और बताया कि इसमें अमेरिका उनके लिए किस तरह मददगार हो सकता है.  भारतीय समय के मुताबिक, आज रात करीब 8:30 बजे दोनों नेता रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत करने के लिए शिखर वार्ता करेंगे. खबर है कि मोदी और ओबामा एक अमेरिकी अखबार के लिए साझा लेख भी लिखेंगे.


और भी... http://aajtak.intoday.in/story/-narendra-modi-meets-barack-obama-over-dinner-at-white-house-in-washington-dc-1-781919.html
Share this article :

Post a Comment

Thanks for your views.....

 
Copyright © 2014. wopostbank - All Rights Reserved
Proudly powered by Blogger